Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली के अध्यापक अनिल कुमार यादव के खाते से रहस्यमय ढंग से एक लाख सत्ताइस हज़ार एक सौ तीन रु पए निकल जाने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी अध्यापक ने बैंक और पुलिस में मामले की लिखित सूचना दी है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली जौनपुर के सहायक अध्यापक अनिल कुमार यादव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खेतासराय के खाता संख्या 30640845505 से दिनांक 6-11-2018 को 40,055 रुपये दिनांक 10 दिसम्बर 2018 को 20,000 रुपये और दिनांक 26-12-2018 को 57,047 रुपये एटीएम द्वारा निकाल लिया गया। रुपये निकलने की जानकारी अध्यापक जब हुई जब वो 27 दिसम्बर को पासबुक प्रिंट कराने के लिए बैंक शाखा पहुंचे। खाते से इतनी बड़ी राशि निकालने से अध्यापक अनिल यादव हतप्रभ रह गये। उनको कहना हैं कि उनका एटीएम भी उन्हीं के पास है फिर यह राशि कैसे निकल गई। बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार यादव ने कहा कि यह साइबर क्राइम का मामला खातेदार से एफआईआर कराने को कहा गया है। वह अपने स्तर से इसकी शिकायत भेजेंगे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली के अध्यापक अनिल कुमार यादव के खाते से रहस्यमय ढंग से एक लाख सत्ताइस हज़ार एक सौ तीन रु पए निकल जाने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी अध्यापक ने बैंक और पुलिस में मामले की लिखित सूचना दी है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली जौनपुर के सहायक अध्यापक अनिल कुमार यादव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खेतासराय के खाता संख्या 30640845505 से दिनांक 6-11-2018 को 40,055 रुपये दिनांक 10 दिसम्बर 2018 को 20,000 रुपये और दिनांक 26-12-2018 को 57,047 रुपये एटीएम द्वारा निकाल लिया गया। रुपये निकलने की जानकारी अध्यापक जब हुई जब वो 27 दिसम्बर को पासबुक प्रिंट कराने के लिए बैंक शाखा पहुंचे। खाते से इतनी बड़ी राशि निकालने से अध्यापक अनिल यादव हतप्रभ रह गये। उनको कहना हैं कि उनका एटीएम भी उन्हीं के पास है फिर यह राशि कैसे निकल गई। बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार यादव ने कहा कि यह साइबर क्राइम का मामला खातेदार से एफआईआर कराने को कहा गया है। वह अपने स्तर से इसकी शिकायत भेजेंगे।
Tags
Jaunpur


