Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
रवि सिन्हा इन दिनों अपनी भोजपुरी फिल्म ‘टाइगर अभी जिंदा है’ की शूटिंग जोर – शोर से कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग गुजरात के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है। रवि इस फिल्म का ट्रीटमेंट हिंदी फिल्मों की तरह करते नजर आ रहे हैं। इसके लिए वे पहले ही बेहद होमवर्क कर चुके हैं। रवि सिन्हा की मानें तो उनकी इस फिल्म का टायटल बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से मिलती है, इसिलए दर्शकों की अपेक्षा भी उसी अनुकूल होगी। रवि सिन्हा ये बखूबी समझते हैं, तभी तो वे खुद तो सेट पर मेहनत कर ही रहे हैं। साथ में फिल्म की पूरी टीम से भी पसीने बहवा रहे हैं।
फिल्म के एक शूड्यूल की शूटिंग मुंबई में हो चुकी है। वहीं, ‘टाइगर अभी जिंदा है’ की शूटिंग दुबई में भी हुई है, जहां सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को भी शूट किया जा चुका है। हालांकि ये दोनों अलग जोनर की फिल्में हैं। फिल्म में भोजपुरी की हॉटकेक अंजना सिंह, मनमोहन मिश्रा, पूनम दुबे, पयास पंडित का जलवा देखने को मिला है। बता दें कि अंजना सिंह और पूनम दुबे इस फिल्म के सेट पर खूब मस्ती करती नजर आ जाती हैं। यह उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर फोटो से पता चलता है। इसके अलावा सेट पर दोनों की मस्ती का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है।
हर हर महादेव इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘मरके भी टाइगर अभी जिंदा है’ में अयाज खान, रजनीश पाठक, हसीन खान, संजय पांडेय, नीरज यादव, सकील और माजिद भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म में गाने भी बेहद खूबसूरत होंगे। एक्शन भी नायाब होगा। गौरतबल है कि के निर्माता भगत अग्रवाल और अनिल अग्रवाल हैं। जिनका मानना है कि नाम की वजह से इस फिल्म को फायदा मिलेगा। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। लिरिक्स रायटर सुमित सूर्यवंशी और म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं। फिल्म में डीओपी जहांगीर सैयद्दैद, एक्शन इकबाल सुलेमान और कोरियोग्राफी राम देवन का है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
रवि सिन्हा इन दिनों अपनी भोजपुरी फिल्म ‘टाइगर अभी जिंदा है’ की शूटिंग जोर – शोर से कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग गुजरात के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है। रवि इस फिल्म का ट्रीटमेंट हिंदी फिल्मों की तरह करते नजर आ रहे हैं। इसके लिए वे पहले ही बेहद होमवर्क कर चुके हैं। रवि सिन्हा की मानें तो उनकी इस फिल्म का टायटल बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से मिलती है, इसिलए दर्शकों की अपेक्षा भी उसी अनुकूल होगी। रवि सिन्हा ये बखूबी समझते हैं, तभी तो वे खुद तो सेट पर मेहनत कर ही रहे हैं। साथ में फिल्म की पूरी टीम से भी पसीने बहवा रहे हैं।
फिल्म के एक शूड्यूल की शूटिंग मुंबई में हो चुकी है। वहीं, ‘टाइगर अभी जिंदा है’ की शूटिंग दुबई में भी हुई है, जहां सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को भी शूट किया जा चुका है। हालांकि ये दोनों अलग जोनर की फिल्में हैं। फिल्म में भोजपुरी की हॉटकेक अंजना सिंह, मनमोहन मिश्रा, पूनम दुबे, पयास पंडित का जलवा देखने को मिला है। बता दें कि अंजना सिंह और पूनम दुबे इस फिल्म के सेट पर खूब मस्ती करती नजर आ जाती हैं। यह उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर फोटो से पता चलता है। इसके अलावा सेट पर दोनों की मस्ती का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है।
हर हर महादेव इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘मरके भी टाइगर अभी जिंदा है’ में अयाज खान, रजनीश पाठक, हसीन खान, संजय पांडेय, नीरज यादव, सकील और माजिद भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म में गाने भी बेहद खूबसूरत होंगे। एक्शन भी नायाब होगा। गौरतबल है कि के निर्माता भगत अग्रवाल और अनिल अग्रवाल हैं। जिनका मानना है कि नाम की वजह से इस फिल्म को फायदा मिलेगा। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। लिरिक्स रायटर सुमित सूर्यवंशी और म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं। फिल्म में डीओपी जहांगीर सैयद्दैद, एक्शन इकबाल सुलेमान और कोरियोग्राफी राम देवन का है।



