चंदवक, जौनपुर। 33/11 उपकेंद्र डोभी में तैनात अवर अभियंता गजानन के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों ने हरधन गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अनियमितता के आरोप में करिया, सुरेश, छेदी, सुनील, बरसाती, कैलाश, साधु, चंद्रदेव, छोटेलाल, लालचंद व स्वामीनाथ का कनेक्शन विच्छेद कर दिया। साथ ही आठ लोगों का लोड बढ़ाया गया। इसके अलावा बकाएदारों से एक लाख 15 हजार रुपये विद्युत बिल वसूला गया। चेकिंग अभियान टीम में सुमित पाण्डेय, छोटेलाल, रामप्रवेश, ओमप्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur