गर्भवती पत्नी को पीटकर रास्ते में ही छोड़ पति हुआ फरार



मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भटहर पुरानी बाजार स्थित एक पति ने गर्भवती पत्नी की ससुराल से विदाई कराकर घर से थोड़ी ही दूर जाने पर पत्नी की जमकर पिटाई कर उसे रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गया। रास्ते में ही गर्भवती पत्नी रोड पर बीचोबीच गिरकर दर्द से तड़पडाते हुए बेहोश हो गयी। जिसे देख आस-पास के लोगों ने उसे उठाकर रोड के बगल करते हुए परिजनों को सूचना दिया। आनन-फानन में उसे गंभीर अवस्था में नजदीक चिकित्सक से उपचार के लिए ले गए लेकिन हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए बाहर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी असगर की पुत्री जिनंत (25) की शादी रुस्तम अली पुत्र इलियास निवासी रेणी गाड़ापुर के साथ पिछले तीन वर्ष पूर्व किया था। वह अपने मायके पिछले कुछ दिन पूर्व आयी थी। जिसे लेने के लिए उसका पति ससुराल आया था जो मंगलवार की अपराह्न वह घर से विदाई कराकर गया। वह घर से थोड़ी दूर गया तभी पत्नी को बाइक से उतारकर उसकी पिटाई कर फरार हो गया। पीडि़त की माता जबिना ने बताया कि उसे पाँच माह का गर्भ है। बेटी का शौहर उसे रास्ते में पीटकर भाग गया। जिससे उसके पेट में चोट लगी है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534