खुटहन, जौनपुर। विष्णु भगवान मंदिर कोकना में सोमवार को पिलकिछा (टड़वां) गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी बनवारी लाल यादव ने पाँच सौ जरुरतमंदों को कंबल प्रदान किया। जिसे पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी की चमक दिखी।
श्री यादव ने कहा कि मौसम के अनुरुप दान सर्वश्रेष्ठ होता है। ठंड के इस मौसम में वस्त्र दान सभी दानों में
सर्वोपरि हो गया है। उन्हांेने कहा कि सभी व्यक्तियों को चाहिए कि वे नि:स्वार्थ भाव से जरुरतमंदों की यथा योग्य सहायता अवश्य करें। जिससे वे भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। इस मौके पर फूलचंद्र यादव, फूले, विनोद यादव, एहसान अली, अरुण तिवारी, राजन पाठक, सुरेन्द्र यादव, मोटूराम, जनार्दन सिंह, अजय दूबे, रमाशंकर, धीरज आदि मौजूद रहे।
श्री यादव ने कहा कि मौसम के अनुरुप दान सर्वश्रेष्ठ होता है। ठंड के इस मौसम में वस्त्र दान सभी दानों में
सर्वोपरि हो गया है। उन्हांेने कहा कि सभी व्यक्तियों को चाहिए कि वे नि:स्वार्थ भाव से जरुरतमंदों की यथा योग्य सहायता अवश्य करें। जिससे वे भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। इस मौके पर फूलचंद्र यादव, फूले, विनोद यादव, एहसान अली, अरुण तिवारी, राजन पाठक, सुरेन्द्र यादव, मोटूराम, जनार्दन सिंह, अजय दूबे, रमाशंकर, धीरज आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
