ग्रामीणों द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से फार्मासिस्ट के अनुपस्थित रहने के की जा रही थी बार-बार शिकायत
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यचिकित्साधिकारी ने की कार्रवाई
सुरेरी, जौनपुर। एक तरफ जहां सरकार आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाकर लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है वहीं दूसरी तरफ विभाग के ही कुछ चंद लापरवाह कर्मचारियों के कारण सरकार के इस मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। नजीर के तौर पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अडि़यार को देखा जा सकता है जहां पर फार्मासिस्ट की तैनाती होने के बाद भी फार्मासिस्ट अस्पताल से नदारद रहता हैं और उनके अनुपस्थिति में वहां पर पहुंचे तिमारदारों को मजबूरन टेक्निशियन से ही दवा लेना पड़ता है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार मुख्य चिकित्साधिकारी से की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी रामपुर प्रभात यादव को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अडि़यार पर तैनात फार्मासिस्ट राजकुमार का एक दिन का वेतन काटने व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन लगाने का आदेश दिया। जिससे स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी रामपुर प्रभात यादव ने बताया कि सीएमओ के आदेश पर अनुपस्थित फार्मासिस्ट राजकुमार का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई किया जा रहा है व जल्द ही सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन लगाया जाएगा।
Tags
Jaunpur