Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
हैदराबाद। खुद को आर्मी का सीक्रेट एजेंट बताते हुए एक व्यक्ति ने मैट्रीमोनी में झूठी सूचना के जरिए एक साफ्टवेयर इंजीनियर से शादी करने के बाद धोखे से दो बार पत्नी का गर्भपात करवाया। बाद में पत्नी को लगभग 60 लाख का चूना लगाकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना गच्चीबावली थानांतर्गत घटी। सीआई आर.श्रीनिवास के मुताबिक मध्य प्रदेश निवासी अखिलेश गुजार उर्फ तेजस उर्फ तेज पटेल उर्फ तन्मय (36) ने कोंडापुर स्थित शुभम बोटनिकल अपार्टमेंट में रह रहा था। उसने खुद को आर्मी में सीक्रेट एंजेट बताते हुए भारत मैट्रीमोनी में गलत सूचना और आर्मी की वर्दी में खिंचवाई गई तस्वीर भी अपलोड किया था।
हाईटेक सिटी में साफ्टवेयर इंजीनियर पूजा ने मैट्रीमोनी अखिलेश से जुड़ी जानकारी को सच मानते हुए मई 2018 में कुक्कटपल्ली स्थित आर्य समाज में उससे शादी कर ली। अखिलेश पत्नी पूजा को बताए बिना उसके नाम पर सिटी बैंक से 15 लाख, बजाज फायनांस में 12 लाख, इंडियन बुल में 2 लाख, अमेक्स क्रेडिक कार्ड से 4.91 लाख, एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 2.71 लाख रुपए, एसबीआई सेविंग खाते से 5.61 एचडीएफसी म्युचुवल फंड के जरिए 10 लाख और घर से पूजा के सभी स्वर्णाभूषण लेकर फरार हो गया। उससे पहले पूजा दो बार गर्भवती बनी, तो अखिलेश ने एक बार गोली देकर और एक बार जबरन उसका गर्भपात करवाया था।
पति अखिलेश के अचानक लापता होने से पूजा ने गच्चीबावली थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच-पड़ताल में पुलिस ने पाया कि आरोपी शादीशुदा है और मध्य प्रदेश में उसे पत्नी और सात साल का एक बेटा भी है। पुलिस यह भी पता लगाने में कामयाब रही कि आरोपी इससे पहले चार महिलाओं से शादी कर उन्हें धोखा दे चुका है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले मैट्रीमोनी में गलत सूचना देकर युवतियों से जुड़ी जानकारी और फोन नंबर हासिल करता है। बाद में वह उनके साथ शारीरिक संबंध कायम कर उनसे रुपए एंठने के बाद फरार हो जाया करता था। सीआई ने बताया कि आरोपी इस तरह अब तक करीब 15 युवतियों को धोखा दे चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजने के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
हैदराबाद। खुद को आर्मी का सीक्रेट एजेंट बताते हुए एक व्यक्ति ने मैट्रीमोनी में झूठी सूचना के जरिए एक साफ्टवेयर इंजीनियर से शादी करने के बाद धोखे से दो बार पत्नी का गर्भपात करवाया। बाद में पत्नी को लगभग 60 लाख का चूना लगाकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना गच्चीबावली थानांतर्गत घटी। सीआई आर.श्रीनिवास के मुताबिक मध्य प्रदेश निवासी अखिलेश गुजार उर्फ तेजस उर्फ तेज पटेल उर्फ तन्मय (36) ने कोंडापुर स्थित शुभम बोटनिकल अपार्टमेंट में रह रहा था। उसने खुद को आर्मी में सीक्रेट एंजेट बताते हुए भारत मैट्रीमोनी में गलत सूचना और आर्मी की वर्दी में खिंचवाई गई तस्वीर भी अपलोड किया था।
हाईटेक सिटी में साफ्टवेयर इंजीनियर पूजा ने मैट्रीमोनी अखिलेश से जुड़ी जानकारी को सच मानते हुए मई 2018 में कुक्कटपल्ली स्थित आर्य समाज में उससे शादी कर ली। अखिलेश पत्नी पूजा को बताए बिना उसके नाम पर सिटी बैंक से 15 लाख, बजाज फायनांस में 12 लाख, इंडियन बुल में 2 लाख, अमेक्स क्रेडिक कार्ड से 4.91 लाख, एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 2.71 लाख रुपए, एसबीआई सेविंग खाते से 5.61 एचडीएफसी म्युचुवल फंड के जरिए 10 लाख और घर से पूजा के सभी स्वर्णाभूषण लेकर फरार हो गया। उससे पहले पूजा दो बार गर्भवती बनी, तो अखिलेश ने एक बार गोली देकर और एक बार जबरन उसका गर्भपात करवाया था।
पति अखिलेश के अचानक लापता होने से पूजा ने गच्चीबावली थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच-पड़ताल में पुलिस ने पाया कि आरोपी शादीशुदा है और मध्य प्रदेश में उसे पत्नी और सात साल का एक बेटा भी है। पुलिस यह भी पता लगाने में कामयाब रही कि आरोपी इससे पहले चार महिलाओं से शादी कर उन्हें धोखा दे चुका है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले मैट्रीमोनी में गलत सूचना देकर युवतियों से जुड़ी जानकारी और फोन नंबर हासिल करता है। बाद में वह उनके साथ शारीरिक संबंध कायम कर उनसे रुपए एंठने के बाद फरार हो जाया करता था। सीआई ने बताया कि आरोपी इस तरह अब तक करीब 15 युवतियों को धोखा दे चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजने के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

