Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बैंकॉक। अपने ससुराल वालों द्वारा अपमानित किए गए जाने से नाराज थाईलैंड के एक व्यक्ति ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी में अपने दो बच्चों सहित परिवार के छह सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली।
सुशीप र्सोसंग आधीरात को अपनी पत्नी के परिवार वालों के साथ नववर्ष के स्वागत का जश्न मनाने पहुंचा। सुशीप बहुत नशे में था जब उसने इस घटना का अंजाम दिया। फैटो पुलिस के लेफ्टिनेंट कर्नल लार्प कंपपन ने ‘एएफपी' से कहा, ‘‘सभी पीड़ित उसके परिवार के सदस्य हैं।
इसमें उसका नौ वर्षीय बेटा और छह वर्षीय बेटी भी शामिल हैं।'' उन्होंने बताया कि आरोपी दामाद होने के बावजूद पत्नी के परिवार द्वारा उसका स्वागत ना करने से नाराज था।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बैंकॉक। अपने ससुराल वालों द्वारा अपमानित किए गए जाने से नाराज थाईलैंड के एक व्यक्ति ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी में अपने दो बच्चों सहित परिवार के छह सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली।
सुशीप र्सोसंग आधीरात को अपनी पत्नी के परिवार वालों के साथ नववर्ष के स्वागत का जश्न मनाने पहुंचा। सुशीप बहुत नशे में था जब उसने इस घटना का अंजाम दिया। फैटो पुलिस के लेफ्टिनेंट कर्नल लार्प कंपपन ने ‘एएफपी' से कहा, ‘‘सभी पीड़ित उसके परिवार के सदस्य हैं।
इसमें उसका नौ वर्षीय बेटा और छह वर्षीय बेटी भी शामिल हैं।'' उन्होंने बताया कि आरोपी दामाद होने के बावजूद पत्नी के परिवार द्वारा उसका स्वागत ना करने से नाराज था।

