मछलीशहर कोतवाली के सरावा गाँव निवासी थे आरोपी पिता पुत्र
मछलीशहर, जौनपुर। नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाजी कर 21लाख रुपये ऐंठने वाले पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मामले आरोपी उक्त युवक की माँ का सदमा लगने से अक्टूबर 2018 में मौत हो गई। चौथा आरोपी युवक जमानत पर छूट चुका है।
कोतवाली क्षेत्र के सरावा गाव निवासी वीरेंद्र कुमार का पुत्र रवि (26) गोरखपुर के सहजनवां निवासी विकास पुत्र प्रेमचन्द एवम उसके दो दोस्तों से लेखपाल पद पर भर्ती करवाने के लिए अक्टूबर 2017 में उक्त धनराशि लिया। आरोपी रवि की मां लक्ष्मी के खाते में धनराशि उक्त लोगो ने ट्रांसफर की थी।जब नौकरी नही लगी और रवि ने पैसा देने में आनाकानी की तो अवसाद में गये युवक विकास गुप्ता ने फांसी लगाकर जान दे दी। पिता प्रेमचन्द ने तब मामला सहजनवां थाने में दर्ज कराया।रवि को पुलिस ने फ़रवरी 1018 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उसका आरोपी पिता वीरेन्द्र फरार चल रहा था।माँ लक्ष्मी (50) की बेटे के जेल जाने के गम में अक्टूबर2018 में मौत हो गई। सहजनवां निवासी आरोपी अखिलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था उसको जमानत मिल गयी। इधर फरार चल रहे वीरेंद्र (52) निवासी सरावा कोतवाली मछलीशहर को पुलिस शनिवार की रात गिरफ्तार कर ले गयी हैं।इस प्रकार प्रकरण में आरोपी चारों में से जालसाज पिता पुत्र दोनो जेल में पहुच गए, जबकि मामले में आरोपी लश्मी देवी की मौत हो गई है।चौथा आरोपी जमानत पर है।
Tags
Jaunpur