जेसीआई जौनपुर ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर सरस्वती बाल शिशु मन्दिर में गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे जेसीआई सदस्यों ने महाराणा प्रताप की जीवनी व उनके पराक्रम के बारे में बच्चो का बताया गया। अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा क महाराणा प्रताप की जीवनी आज के दिन हम सभी को जरु र पढ़नी चाहिए और उनके जैसा योध्दा इस भारत में कम पैदा हुए है और कहा कि ऐसे सच्चे देश भक्त के लिए सच्ची श्रध्दाजंलि वही होती है जब हम उनको याद करते है और दो लाइन कहते हुए कहा कि आओ झुक कर उन्हें हम प्रणाम करे जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है कितने खुश नसीब है वे लोग जिनका लहु देश के काम आता है जोन डायरेक्टर आलोक सेठ ने कहा महाराणा प्रताप जैसी पराक्रमी योध्दा बहुत कम हुए है। हमें उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है, पूर्व मण्डल निदेशक चन्द्रशेखर जायसवाल ने कहा महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाना मंजूर किया। लेकिन मुगलो के आगे सर झुकाना मंजूर नही किया। इसी क्रम में उपाध्यक्ष धमेन्द्र सेठ,
संजीव जायसवाल ने महाराणा प्रताप की कविता कहकर बच्चों में नई ऊर्जा का संचार किया। कोषाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल ने कहा कि बच्चों के बीच पुण्यतिथि मनाने से बच्चों को भी महाराणा प्रताप के जीवन में हुए घटनक्रम को जानने का मौका मिला। इसी क्रम में हफीज शाह ने जौनपुर के किसी एक चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने की भी अपील की और विद्यालय प्रधानाचार्य ने राष्ट्रगीत गाकर बच्चों को राष्ट्र के प्रति जाग्रित किया। इस अवसर पर जेसी अतुल जायसवाल ने विद्यालय के सभी बच्चो को बताया कि ऐसे सभी महापुरु षो की कहानियां हमे जरु र पढ़नी चाहिए। जिससे हमे महापुरु षो के बारे में ज्ञान हो सके। जेसी जितेन्द्र सेठ, जेसी आकाश केसरवानी, जेसी दिलीप सिंह महाराणा प्रताप की श्रध्दाजलि अर्पित की और शत-शत नमन किया और विद्यालयो के बच्चों को बिस्कुट टाफिया का वितरण किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव गौरव सेठ ने किया व सभी का घन्यवाद ज्ञापित किया।
संजीव जायसवाल ने महाराणा प्रताप की कविता कहकर बच्चों में नई ऊर्जा का संचार किया। कोषाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल ने कहा कि बच्चों के बीच पुण्यतिथि मनाने से बच्चों को भी महाराणा प्रताप के जीवन में हुए घटनक्रम को जानने का मौका मिला। इसी क्रम में हफीज शाह ने जौनपुर के किसी एक चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने की भी अपील की और विद्यालय प्रधानाचार्य ने राष्ट्रगीत गाकर बच्चों को राष्ट्र के प्रति जाग्रित किया। इस अवसर पर जेसी अतुल जायसवाल ने विद्यालय के सभी बच्चो को बताया कि ऐसे सभी महापुरु षो की कहानियां हमे जरु र पढ़नी चाहिए। जिससे हमे महापुरु षो के बारे में ज्ञान हो सके। जेसी जितेन्द्र सेठ, जेसी आकाश केसरवानी, जेसी दिलीप सिंह महाराणा प्रताप की श्रध्दाजलि अर्पित की और शत-शत नमन किया और विद्यालयो के बच्चों को बिस्कुट टाफिया का वितरण किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव गौरव सेठ ने किया व सभी का घन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
Jaunpur