गांवों में गूँजता रहा पुलिस का साइरन
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर गाव पर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से नजर लगाये हुए है। गांव में जातीय संघर्ष के बाद पाँचवे दिन भी पुलिस तैनात रही ताकि कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ मे न ले सके।रविवार को सीओ विजय सिंह के साथ कोतवाल अनिल कुमार सिंह गाव में पहुचकर लोगो से वार्ता करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ मे नही लेने दिया जाएगा और यदि कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ मे लेने की कोशिश की तो उसके साथ शक्ति से निपटा जाएगा।बताते चले कि चार दिन पूर्व गाव में दलित एंव ठाकुरो के बीच हुआ विवाद जातीय संघर्ष का रूप धारण कर लिया था। जातीय संघर्ष के चलते गाव में मारपीट एंव तोड़फोड़ भी हुआ था। जिसमे कई लोग घायल हो गए थे।रविवार को पाँचवे दिन पुलिस चक्रमण करती रही जिसके चलते खाखोपुर सहित अगल बगल के गावो में पुलिस का साइरन गूँजता रहा। विगत दिनों हुई घटना के बाद बाज़ार सहित गावो में पुलिस बल तैनात है ताकि कोई भी कानून को हाथ मे न ले सके।
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर गाव पर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से नजर लगाये हुए है। गांव में जातीय संघर्ष के बाद पाँचवे दिन भी पुलिस तैनात रही ताकि कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ मे न ले सके।रविवार को सीओ विजय सिंह के साथ कोतवाल अनिल कुमार सिंह गाव में पहुचकर लोगो से वार्ता करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ मे नही लेने दिया जाएगा और यदि कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ मे लेने की कोशिश की तो उसके साथ शक्ति से निपटा जाएगा।बताते चले कि चार दिन पूर्व गाव में दलित एंव ठाकुरो के बीच हुआ विवाद जातीय संघर्ष का रूप धारण कर लिया था। जातीय संघर्ष के चलते गाव में मारपीट एंव तोड़फोड़ भी हुआ था। जिसमे कई लोग घायल हो गए थे।रविवार को पाँचवे दिन पुलिस चक्रमण करती रही जिसके चलते खाखोपुर सहित अगल बगल के गावो में पुलिस का साइरन गूँजता रहा। विगत दिनों हुई घटना के बाद बाज़ार सहित गावो में पुलिस बल तैनात है ताकि कोई भी कानून को हाथ मे न ले सके।
Tags
Jaunpur