जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा समोधपुर के परिसर में परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु जी व परम पूज्यवाद गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके विधिवत पूजन व आरती समूह शाखा के मंत्री कृष्णपाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात असहाय व 50 गरीब व्यक्तियों को डा. रणजीत सिंह प्रधानाचार्य श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज समोधपुर, कोषाध्यक्ष, डा. रणजीत कुमार प्राचार्य पीजी कालेज समोधपुर तथा मंत्री व जीतेंद्र बहादुर सिंह जांचकर्ता द्वारा कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह, राजेश प्रताप सिंह, रविंद्र उपाध्याय, गंगा प्रसाद सिंह, बिंद प्रताप सिंह, वसुधापति तिवारी प्रधानाध्यापक, जयप्रकाश सिंह, मुरलीधर सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में जय मां सर्वेश्वरी उद्घोष के साथ समापन हुआ।
Tags
Jaunpur

