चंदवक, जौनपुर। शारदा सहायक खंड 36 पेसारा रजवाहा के चेवार हीरापुर मचहटी माइनर के सफाई न होने के कारण ओवर फ्लो होने से हीरापुर व मचहटी गांव के किसानों की लगभग पचास बीघा गेंहू व सरसों की फसल जलमग्न हो गई। फसलों की बर्बादी देख किसानों ने उप जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्र में सिंचाई के लिए शारदा सहायक खंड 36 के पेसारा रजवाहा से चेवार बरडीहा हीरापुर माइनर में पानी की सप्लाई की जाती हैं। पानी छोड़े जाने से पहले कंजहित तक माइनर की सफाई की गई उसके बाद चार किमी कंजहित से हीरापुर तक सफाई नहीं की गई। अब जब पानी छोड़ा गया तो झाड़ की वजह से पानी ओवर फ्लो हो रहा है जिसके कारण हीरापुर व मचहटी गांव के किसानों की गेंहू व सरसों की लगभग पचास बीघा की फसल जलमग्न हो गई है। किसानों ने उपजिलाधिकारी व विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसान बर्बाद होती फसल देख माथा पीटने को विवश हैं। जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई उनमें प्रमुख हैं श्रीनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, छोटेलाल, समर बहादुर, भानु प्रताप सिंह, राम सुमेर सिंह, अनिल, नखड़ू, चंद्रिका, रामजनम, पुनवासी, फूलचंद, लालचंद, राजेश, राम चन्दर, अरविंद, ब्रम्हदेव सहित अन्य किसान प्रभावित हैं।
Tags
Jaunpur