निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 850 मरीजों का हुआ उपचार



माँ गुजराती पी जी कालेज में आयोजित शिविर में उमड़ी भीड़
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के माँ गुजराती पी जी कालेज चुरावनपुर के प्रांगण में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 850 मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर में पहुँचे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक मिश्र, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार, एमडी डॉ. संजय सिंह एवं मेडिसिन डॉ. सुशील कुमार द्वारा अलग-अलग कक्ष में
आयोजित शिविर में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को देख निःशुल्क दवा भी वितरित की उचित सलाह दी गई। शिविर से पूर्व आयोजित गोष्ठी में मुख्यरूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह राना, श्रीपति उपाध्याय, डॉ. मनोज मिश्र, अशोक उपाध्याय बीडीसी, प्रभाकर सिंह, विद्यानंद उपाध्याय, गुलाब यादव, इंद्रभान यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अंत में आयोजक विद्यालय प्रबंन्धक सूर्यप्रकाश बबलू ने लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534