श्रीराम जानकी मंदिर पर बापू बाज़ार और कम्बल वितरण का हुआ आयोजन



बदलापुर जौनपुर। सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष साप्ताहिक शिविर के छठवे दिन  शिविर स्थल श्री राम जानकी मंदिर पर बापू बाज़ार और कम्बल वितरण का हुआ आयोजन। जिसमें गरीब और असहायो को सस्ते दामों (एक रूपये से लेकर पाँच रूपये तक) में कपड़े खिलौने और जूते जैसे आदि समान बेचकर बापू जी के उद्देश्यों को सार्थक बनाया। बापू बाज़ार का उद्घाटन चयनित ग्राम के दलित और गरीब व्यक्ति फूलचन्द ने फीता काट कर किया। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम मोहन अस्थाना ने कहा कि बापू बाजार का उद्देश्य  गरीबों, दलितों, जरूरतमंद और अभाव ग्रस्त लोगों के लिए कंबल कपड़े खिलौने जूते चप्पल तथा विभिन्न प्रकार के स्टेशनरी के सामान जो अन्य लोगों के यहां उपयोग नहीं होता है पुराने पड़ चुके हैं उन चीजों को कलेक्ट करके इन लोगों में वितरित किया जाना है जिसका मूल्य 1 से लेकर 10 के बीच रखा जाता है जिससे उन लोगो को यह आभास ना हो कि उन्होंने कोई भी चीज भीख में प्राप्त किया है इसका उद्देश्य वह स्वाभिमान के साथ सम्मान को बनाए रखना है। कार्यक्रम मे लोगों को डॉ पवन सिंह, डॉ आलोक सिंह, डा. उर्मिला सिंह और मीडिया प्रभारी बृजमोहन गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए बापू बाज़ार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिविरार्थियो ने शानदार कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर बापू बाज़ार की रौनक मे चार चाँद लगा दिया।
इस मौके पर श्रीराम जानकी मंदिर के महन्त सर्वेश यादव, मीडिया प्रभारी बृजमोहन गुप्ता, मयंक पाण्डेय, शुभम गौतम, सुबाष सरोज, नीरज सिंह, अंकुर यादव, सत्यम मौर्य, शिल्पा सिंह, मीनू अग्रहरि सुनीता, खुशबू गुप्ता, अंकिता यादव, अनुपम पाल, शैली आदि उपस्थिति रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534