क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह ने जिले में हुई अनेक चोरियों का किया खुलासा।
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहुर शशि भूषण राय व प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर अनिल कुमार सिंह की टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस के अनुसार रविवार को तड़के लगभग साढ़े तीन बजे मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदासपुर गांव के निकट नेशनल हाईवे पर सीमेंट ईट फैक्टरी के पास चोरों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक घटनाओं को अंजाम दे चुका था। पुलिस द्वारा खुलासा किए गए घटनाओं को अंजाम देने में पांच लोग शामिल रहे। जिनके पास से पुलिस ने सोने के तीन मंगलसूत्र, सोने की एक चैन, एक जोड़ा टप्स, एक नाक की कील, तीन जोड़ा चांदी का पायल, हाथ करधनी, छ अदद जिंदा कारतूस 32 बोर, दो अदद चाकू, एक अदद टाइटन की घड़ी, साथ में सोना चांदी तोलने वाला तराजू भी बरामद किया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों मे करिया सोनकर पुत्र मोती सोनकर निवासी रामनगर भड़सरा, थाना लाइन बाजार, जौनपुर, रानू उर्फ सद्दाम पुत्र जलील निवासी पराहित थाना मछली शहर जौनपुर, अरुण खरवार पुत्र गोरख खरवार निवासी विक्रमगंज, रोहतास बिहार, बादल खरवार पुत्र भगवती खरवार निवासी बिक्रमगंज रोहतास बिहार, जितेंद्र खरवार पुत्र सूरज खरवार निवासी विक्रमगंज रोहतास बिहार इन सभी अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तगण के खिलाफ पहले से भी विभिन्न
अपराधिक मामले जिले के कई थानों में विभिन्न धाराओं में पंजीकृत हैं। यह अभियुक्त गण दिन में कपड़ों के फेरी लगाने का कार्य करके घरों को चिन्हित करते थे और किस घर में कब और कैसे घटना को अंजाम देना है इसकी योजना बनाने के बाद घटना को अंजाम देते थे। श्री सिंह ने बताया कि इनके विरूद्ध वर्तमान व पूर्व में अनेक संबंधित धाराओं में जिले के थाना मुंगराबादशाहपुर में छ मुकदमे, कोतवाली मछलीशहर में दो मुकदमे और थाना चंदवक में एक मुकदमा दर्ज है। इसके अतरिक्त भी इन लोगो ने जिले के अनेक थाना क्षेत्र में कई वारदातो में शामिल होना स्वीकार किया है। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह की अगुवाई में गठित की गई टीम में थाना प्रभारी मुंगराबादशाहपुर शशिभूषण राय, थानाप्रभारी मछलीशहर अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद आलम, हेड कांस्टेबल रामकिशन यादव, कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल विमल द्विवेदी, हेड कांस्टेबल फूल चंद्र मिश्रा शामिल रहे।
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहुर शशि भूषण राय व प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर अनिल कुमार सिंह की टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस के अनुसार रविवार को तड़के लगभग साढ़े तीन बजे मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदासपुर गांव के निकट नेशनल हाईवे पर सीमेंट ईट फैक्टरी के पास चोरों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक घटनाओं को अंजाम दे चुका था। पुलिस द्वारा खुलासा किए गए घटनाओं को अंजाम देने में पांच लोग शामिल रहे। जिनके पास से पुलिस ने सोने के तीन मंगलसूत्र, सोने की एक चैन, एक जोड़ा टप्स, एक नाक की कील, तीन जोड़ा चांदी का पायल, हाथ करधनी, छ अदद जिंदा कारतूस 32 बोर, दो अदद चाकू, एक अदद टाइटन की घड़ी, साथ में सोना चांदी तोलने वाला तराजू भी बरामद किया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों मे करिया सोनकर पुत्र मोती सोनकर निवासी रामनगर भड़सरा, थाना लाइन बाजार, जौनपुर, रानू उर्फ सद्दाम पुत्र जलील निवासी पराहित थाना मछली शहर जौनपुर, अरुण खरवार पुत्र गोरख खरवार निवासी विक्रमगंज, रोहतास बिहार, बादल खरवार पुत्र भगवती खरवार निवासी बिक्रमगंज रोहतास बिहार, जितेंद्र खरवार पुत्र सूरज खरवार निवासी विक्रमगंज रोहतास बिहार इन सभी अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तगण के खिलाफ पहले से भी विभिन्न
अपराधिक मामले जिले के कई थानों में विभिन्न धाराओं में पंजीकृत हैं। यह अभियुक्त गण दिन में कपड़ों के फेरी लगाने का कार्य करके घरों को चिन्हित करते थे और किस घर में कब और कैसे घटना को अंजाम देना है इसकी योजना बनाने के बाद घटना को अंजाम देते थे। श्री सिंह ने बताया कि इनके विरूद्ध वर्तमान व पूर्व में अनेक संबंधित धाराओं में जिले के थाना मुंगराबादशाहपुर में छ मुकदमे, कोतवाली मछलीशहर में दो मुकदमे और थाना चंदवक में एक मुकदमा दर्ज है। इसके अतरिक्त भी इन लोगो ने जिले के अनेक थाना क्षेत्र में कई वारदातो में शामिल होना स्वीकार किया है। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह की अगुवाई में गठित की गई टीम में थाना प्रभारी मुंगराबादशाहपुर शशिभूषण राय, थानाप्रभारी मछलीशहर अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद आलम, हेड कांस्टेबल रामकिशन यादव, कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल विमल द्विवेदी, हेड कांस्टेबल फूल चंद्र मिश्रा शामिल रहे।
Tags
Jaunpur
