मछलीशहर तहसील सभागार में हुई बैठक
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के सभागार में एसडीएम जेएन सचान की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर बाद सभी सुपरवाइजरों की बैठक हुई। इस दौरान आगामी 25 जनवरी को मतदाता दिवस के दिन सभी सुपरवाइजरों को गांवों में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस के दिन सभी बूथों पर बीएलओ, एएनएम,आशा व सभी सुपरवाइजर के साथ साथ जिम्मेदार कर्मचारी हर हाल में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बैठक के दौरान मौजूद लोगों से कहा कि कहीं पर कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी नदारत मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ल ने कहा कि गांवों में मतदाता दिवस के दौरान सभी मतदाताओं को सम्मान के साथ बिल्ला लगाया जाए और उन्हें बिना डर भय के चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाय। साथ-साथ इसका प्रचार एवं प्रसार किया जाय। इस दौरान तहसील क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur