पीयू में आयोजित हुई थी अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता
जौनपुर। एकलव्य स्टेडियम में अंतर महाविद्यालयीय वुशु पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 2018-2019 हुई जिसमें कुल छह महाविद्यालयों के लगभग 30 खिलाडि़यों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग के 48 किग्रा भार वर्ग में बृजेश प्रजापति ने प्रथम, 52 किग्रा भार वर्ग में रिंकू कुमार ने प्रथम एवं मनीष कुमार ने द्वितीय, 56 किग्रा भार वर्ग में मनीष ने प्रथम, 60 किग्रा भार वर्ग में महेश कुमार यादव ने प्रथम एवं इफ्तेखार अहमद ने द्वितीय, 65 किग्रा भार वर्ग में अवतार राजभर ने प्रथम, 75 किग्रा भार वर्ग में अंकित नागर ने प्रथम एवं आशुतोष कुमार ने द्वितीय, 80 कि ग्रा भार वर्ग में प्रीतम गुप्ता ने प्रथम, 90 किग्रा भारवर्ग में सुशील यादव ने प्रथम तथा 90 किग्रा भारवर्ग में सोहराब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग के 48 कि ग्रा भारवर्ग में साक्षी मौर्या ने प्रथम एवं साक्षी माथुर ने द्वितीय तथा 52 कि ग्रा भार वर्ग में नम्रता यादव ने प्रथम एवं दीप्ति पुरोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कालेज, जौनपुर विजेता, शिव गोविन्द महाविद्यालय, मछलीशहर, जौनपुर उपविजेता एवं एस के बी एम गाजीपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर संयुक्त सचिव, डॉ. विजय प्रताप तिवारी, डॉ. मनोज मिश्रा, आयोजन समिति के सदस्य डॉ. रामाश्रय शर्मा, देवेन्द्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डॉ. राजेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में शकील गूजर, फिरोज अख्तर, मनोज कुमार यादव एवं अशोक कुमार तथा चिकित्सक की भूमिका में डॉ हस्सान महमूद रहे।
Tags
Jaunpur
