मछलीशहर, जौनपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजनान्तर्गत होरिलराव इंटर कालेज कुंवरपुर में मंगलवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक छात्र, छात्राओं की प्रभातफेरी निकाली गई। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार व्यक्त किया और परिचर्चा हुई। समाज को जागरुक करने का संकल्प लिया गया। छात्र-छात्राओं व समाज के लोगों को इस दिशा में प्रयास करने के लिये प्रेरित किया गया। विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता के बाद स्लोगन, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण भी सिखाये गये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम नयन सिंह, प्रवक्ता शिक्षण देवेंद्र नाथ दीक्षित, रवींद्र नाथ शर्मा, धर्म चंद्र गुप्ता, राजेश कुमार, हरीश यादव, जेपी सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, आशुतोष सिंह, चंद्रसेन सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया और कार्यक्रम की संपन्न कराया।
Tags
Jaunpur