मुख्य ट्रस्टी ने अपने घर पर पांच सौ गरीबों को बांटा कम्बल
जौनपुर। श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गोधना इलिमपुर में सोमवार को पांच सौ जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। इस मौके पर प्रमुख ट्रस्टी एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि अपनी आय का कुछ अंश गरीब, असहाय और जरूरतमंदो में बांटता हूं ताकि समाज में उनकी भी जरूरते पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि गरीबों व असहायों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। श्री सिंह ने कहा
कि मेरी यह इच्छा है कि मेरा गावं एवं आस पास के गांव के लोग खुशहाल रहें और मेरी पूरी कोशिश रहती है कि गरीबों की जरूरतों को पूरा किया जाय इसी उद्देश्य से मैने एम्बुलेन्स सेवा शुरू किया हूं कि जिन गरीबों को दवा न मिल पाये उन्हें उनके घर पर ही जाकर जांच पड़ताल करके दवा दिया जा सके। हालाकि उक्त ट्रस्ट समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। आने वाले समय में ट्रस्ट द्वारा जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में कई कार्य योजना तैयार की गई है। इसके पहले आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री सिंह ने अपने हाथों से 5 सौ जरूरतमंदों को कम्बल देकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भुनेश्वर सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डीआर सिंह, कैलाशनाथ सिंह, वंशलोचन सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. अजय सिंह ने किया।
Tags
Jaunpur

