चंदवक, जौनपुर। विकास खण्ड डोभी के उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं में खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह के संरक्षकत्व व प्रधानाध्यापक आलोक सिंह रघुवंशी के संयोजन में अभिनव प्राथमिक विद्यालय चंदवक में पूर्व में आयोजित की गयी ब्लॉक स्तरीय मेधा खोज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मेधा परीक्षा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय थुंहि की कक्षा 8 की छात्रा ज्योति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं प्राथमिक विद्यालय में भुलनडीह की छात्रा उजाला व तराव (नटान) के छात्र शिवांश मौर्य संयुक्त रूप से प्राप्त किया। मेधा परीक्षा में प्रथम स्थान पाए छात्र—छात्राओं को मंडलीय बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुनीर कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह द्वारा साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। मेधा प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक के 88 व प्राथमिक के 312 छात्र—छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान पाए 66 छात्र छात्राओं को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जमीदार यादव व संचालन सत्य प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर महामंत्री सतिराम निषाद, अरविंद सिंह, संजय सिंह, आनंद सिंह, श्रीप्रकाश, राम नरायन राम, चन्द्रिका यादव, प्रधान थुंहि योगेंद्र प्रताप सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Tags
Jaunpur