मामला फर्जी शिक्षा मित्र के चयन प्रक्रिया में धांधली का
सरायख्खाजा, जौनपुर। प्रदेश एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल के निर्देश पर बीएस ए राजेन्द्र सिंह ने सरायख्खाजा थाना में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें निर्वतमान बीएस ए देवेश मिश्र व अवकाश ग्रहण कर चुके खंड शिक्षा अधिकारी राज धारी यादव की मौत हो गयी है। जब कि निर्वतमान प्रधानाध्यापक राम श्रृंगार सिंह अवकाश ग्रहण कर चुके हैं तथा ग्राम प्रधान प्रेमा देवी भी पद से हट गयी हैं। बताया गया है कि उक्त चारों लोगो पर शाहगंज ब्लाक के कन्या प्राथमिक विद्यालय मेहरावां मे वर्ष 2004—05 में शिक्षा मित्र के चयन प्रक्रिया में गंभीर धाँधली व हेराफेरी करके पहले स्थान पर आने वाली महिला यशोदा गौतम को तीसरे स्थान पर करके उसकी जगह पर सबसे कम मेरिट वाली अभ्यर्थी अनीता को तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद भी पहले पर करके ग्राम शिक्षा समिति के प्रस्तावों में हेराफेरी करके चयन कर दिया और अनीता को नौकरी मे चयन कर करीब 12वषोंतक मानदेय और समायोजित करके वेतन दिया गया हैजिसका खुलासा आरटीआई 2005एक्ट में होने के बाद बीएस ए राजेन्द्र सिंह ने जांच कराया तो आरोप सही पाये जाने के बाद उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया। जिसके बाद बर्खास्त शिक्षामित्र अनीता ने प्रदेश एससी एसटी आयोग मे याचिका दाखिल की जिसकी सुनवाई 26 नवम्बर को करते हुये आयोग ने मामले में संलिप्त सभी के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिसपर बीएस ए राजेन्द्र सिंह ने सरायख्खाजा मे मुकदमा अपराध संख्या 382 धारा- 419, 420, 467, 468, 471 के तहत दर्ज कराया। गौर तलब है कि निर्वतमान बीएस ए देवेश मिश्र व अवकाश ग्रहण कर चुके खंड शिक्षा अधिकारी राजधारी यादव की मौत हो गयी है जबकि निर्वतमान प्रधानाध्यापक राम श्रृंगार सिंह अवकाश ग्रहण कर चुके हैं तथा ग्राम प्रधान प्रेमा देवी भी पद से हट गयी हैं। बीएस ए राजेन्द्र सिंह ने एफ आई आर दर्ज करने के बाद अब फर्जी तौर पर नौकरी हासिल करके मानदेय व वेतन की वसूली करनेकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग की इस कार्यवाही से खलबली मची हैं।
Tags
Jaunpur