मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए कीमती गहना समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। चोरी की घटना से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उनका कहना है कि किसी तरह इस महगाई में परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है। घर की जमा पूंजी ऐसे चली जायेगी, सोचा नही था। गांव निवासी मूलचंद हरिजन के घर मे बीती रात चोरो ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। सुबह जब परिजनों ने घर का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित परिवार ने बताया कि अंदर रखा पेटी में कीमती गहना, पीतल के बर्तन समेत 10 हजार नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दे दिया गया है।
Tags
Jaunpur