अमेरिका : गोलीबारी में पांच पुलिस अधिकारी घायल



ह्यूस्टन। अमेरिका में टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन शहर में गोली लगने से घायल पांच पुलिस अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा एक संदिग्ध हमलावर को भी मार गिराया गया है। 
पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि पेकन पार्क इलाके में सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजे पांच पुलिसकर्मियों को गोली मारी गयी है जिन्हें मेमोरियल हर्मैन अस्पताल, मेडिकल सेंटर और बेन तउब जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इसके आधे घंटे बाद
पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि कम से कम एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराया गया है। अमेरिकी अर्द्ध सैनिक बल के जवान यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि घटनास्थल के पास किसी की मौजूदगी नहीं हो। पुलिस ने लोगों से इस क्षेत्र में जाने से बचने का अनुरोध किया क्योंकि यहां अभी भी गोली चलने की आशंका है।
एबीसी न्यूज ने बताया कि जिन पांच अधिकारियों को गोली मारी गयी वे एक गिरफ्तारी वारंट पर अमल करने गये थे। ह्यूस्टन के पुलिस विभाग ने पुष्टि की कि पांच अधिकारियों को गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने एक बयान जारी कर कहा कि ह्यूस्टन पुलिस के पास हमलावरों को पकडऩे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए हरसंभव संसाधन उपलब्ध हैं।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534