यमन : विस्फोट से छह लोगों की मौत



दोहा। यमन में ताइज प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी शहर मोचा के एक बाजार में सोमवार को हुए विस्फोट में कम से कम छह लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए। अल अरबिया प्रसारक के अनुसार एक लोकप्रिय कॉफी हाउस के समीप विस्फोट हुआ। 
मोचा का बंदरगाह शहर जनवरी 2017 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एवं सऊदी समर्थित यमन के राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी की सरकार के नियंत्रण में आया। यह शहर अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए एक भारी संरक्षित नौसेना बेस है। यमन सरकारी बलों के नेतृत्व वाले हादी और हाउती विद्रोहियों के बीच संघर्ष में घिरा है। सऊदी के नेतृत्व वाला गठबंधन मार्च 2015 से हादी के अनुरोध पर हौतीयों के खिलाफ हमले कर रहा है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534