मीडिया प्रभारी बृजमोहन गुप्ता और शुभम गौतम रासेयो में उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए सम्मानित, मिला रासेयो गौरव पुरस्कार



बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष साप्ताहिक शिविर के समापन के दिन प्रतिभाशाली छात्र बृजमोहन गुप्ता (मीडिया प्रभारी) और शुभम गौतम को समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डा. ब्रजेन्द्र सिंह प्राचार्य ने बृजमोहन गुप्ता और शुभम गौतम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर तथा मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डा. राम मोहन अस्थाना ने गोल्ड मेडल पहनाकर किये सम्मानित। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. राम मोहन अस्थाना ने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे पुरस्कार (रासेयो गौरव) देशहित में समाज और राष्ट्र के प्रति कार्य करने के लिए युवाओं में उत्साह भरने की कार्य करेगा। कार्यक्रम अधिकारी डा. पवन सिंह, डा. आलोक सिंह, डा. उर्मिला सिंह ने सम्मानित किये गये प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किये।

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि हमें समाजसेवा के लिए रासेयो गौरव पुरस्कार से नवाजा गया है, हम पहले भी समाजसेवा के प्रति समर्पित थे, समर्पित है और समर्पित रहेंगे। समाज निर्माण में नि:स्वार्थ भाव से कृत संकल्पित होकर समाज सेवा का कार्य करता रहूंगा। देश तभी आगे बढ़ सकता है जब प्रत्येक युवा राष्ट्रीय हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। हर युवा को समाज से लगाव होना अत्यधिक जरूरी है। शुभम गौतम ने कहा कि आज यह पुरस्कार पाकर बहुत हर्ष हो रहा है इससे समाजसेवा करने के लिए युवाओं का मनोबल बढ़ेगा। इस अवसर पर सत्यम मौर्य, नीरज सिंह, अनिकेत सिंह, शिल्पा सिंह, रोशनी यादव, रक्षा तिवारी, सिमरन बानो और सुनीता जायसवाल को मेडल दिया गया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534