बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय बाजार स्थित स्टेट बैंक में पैसा जमा करने आया युवक उच्चका गिरी का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार को करीब 12 बजे बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुवाही गांव निवासी गुफरान पुत्र रिजवान भारतीय स्टेट बैंक में तीस हजार रुपया जमा करने आया, साथ में कलम न होने पर बगल में खड़े दो युवको से कलम मांगी युवकों ने उन्हें कलम दिया किन्तु जमा पर्ची पर कलम नही चली, गुफरान दूसरी कलम लेने के लिए बगल स्थित पुस्तकालय की दुकान पर जाने लगा उसके पीछे उक्त युवक भी आ गए मौका देखते ही युवकों ने गुरफान की जेब से झपट्टा मारकर पैसा निकाल कर भाग खड़े हुए, गुरफान चिल्लाते हुए युवकों को पकड़ने के लिए पीछे भागा किन्तु उच्चको को पकड़ने में कामयाब नही हुआ। तत्काल इसकी लिखित सूचना बदलापुर थाने पर दिया, बदलापुर पुलिस पीड़ित युवक की तहरीर लेकर जाच पड़ताल में जुट गयी है। भुक्त भोगी गुफरान का कहना है कि पुलिस भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सी.सी. कैमरा दिखाने ले गई, किन्तु कर्मियों ने दिखाया नही, वह निराश होकर घर वापस आया।
Tags
Jaunpur