बापू बाज़ार ही देश की सेवा का महत्वपूर्ण अंग हैं: डा. ए पी सिंह

हिन्दी भवन में एनएसएस, एनसीसी ने लगाया बापू बाजार
जौनपुर। हिन्दी भवन  के प्रांगण में मोहम्मद हसन पी जी कालेज के  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और सहयोगी 5 यूपी एनसीसी द्रारा बापू बाज़ार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरु आत सबसे पहले बापू बाजार का उदघाटन मुख्य अतिथि कर्नल डा ए पी सिंह ने फीता काट कर किया। जौनपुर में आये अनेकों बस्तियों से पात्रों को कम मूल्य में अनेकों गर्म ऊनी कपड़ों,अनेकों तरह के खेल कूद और किताब, कापी पेन्सिल इत्यादि जरूरत के साथ बेचे गए और वितरित किए गए। इस बापू बाजार में 5 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेट ने भी बापू बाज़ार में शिक्षा से जुड़ी सम्रगी लगाई। अतिथियों को प्राचार्य डाँ अब्दुल क़ादिर खान ने बुके और पुष्प देकर स्वागत किया इसके के बाद सरस्वती वंदना/देशभक्ति गान, नृत्य का आयोजन किया गया। प्रचार्य डा. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि हम देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस के मौके पर सभी पात्रों को जरूरत के अनुसार कम मूल्य में तमाम सम्रगी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया  है। मुख्य अतिथि ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आदर्शो पर पर चलना चाहिए और हमे देश के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए किसी भी प्रात्र को हम मदद करे यही राष्ट्रपिता को असल श्रद्धाजंलि होगी यही हमे संकल्प लेना होगा राष्ट्रीय सेवा योजना या एनसीसी के कैडेट को हमेशा लोगो की मदद और इस तरह के बापू बाज़ार का आयोजन हर तीन महीने पर कराना चाहिए ताकि सभी अशिक्षित को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जा सके।  कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. पीसी विश्वकर्मा ने किया। अंत मंे हिन्दी भवन अध्यक्ष अजय सिंह ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।  इस मौके पर (राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय विक्रम,डा राकेश कुमार बिन्द,डा शाहिदा परवीन,डा प्रेमलता गिरि,डा. यू पी सिंह ), डा शाहनवाज खान, डा कमरूद्दीन शेख्,अरशद कमाल, मेजर डाँ ओम प्रकाश सिंह, हवलदार कुलवंत सिंह,हवलदार राज कुमार, हिन्दी भवन अध्यक्ष डा अजय सिंह, डाँ ममता सिंह, डा अरु ण कुमार मिश्रा, डा आकांक्षा श्रीवास्तव, डा निलेश सिंह, डा अंकिता श्रीवास्तव,अहमद अब्बास खान, समस्त कालेज प्रवक्तागण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय विक्रम ने किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534