एडीआरएम वाराणसी मंडल ने अन्ना की चार माँगे पूर्ण करने का दिया आस्वाशन
बरसठी, जौनपुर। पिछले 28 तारी.ख से बरसठी स्टेशन पर रेल की मूलभूत सुविधाओं को लेकर आमरण अनशन कर रहे जज सिंह अन्ना के समर्थन में क्षेत्र के हजारों महिला पुरु ष बरसठी स्टेशन पर सुबह 7 बजे से 2 बजे तक रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे। जिससे रायबरेली जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग तीन घण्टे से ज्यादा बरसठी रेलवे स्टेशन पर रु की रही जिससे रेल व जिला प्रशासन का हाथ पांव फूलने लगा। जिला प्रशासन और रेल महकमा तीन घण्टे से ज्यादा ट्रेन रु कने पर हांफते हुए बरसठी रेलवे स्टेशन पर भागता चला आया किसी तरह जिला व रेल प्रशासन मिल कर बहुत ही अनुनय व विनय के साथ आक्रोशित जनता से रेलवे ट्रैक .खाली करा पाया तब कहि जा कर ट्रेन गर्तव्य की तरफ़ आगे बढ़ी लगभग 2:30 बजे पहुँचे उपरेल प्रबन्धक वाराणसी रवि कुमार चतुर्वेदी अनशन रत अन्ना से हाल चाल पूछने के बाद वार्ता कर अन्ना की नौ माँगो में से चार माँगे पेयजल, शौचालय, लाइट व्यवस्था और यात्रियों को बैठेने के लिए बेंच की सुविधा बरसठी सहित जंघई से जफराबाद के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर अविलंब उपलब्ध कराने का आ·ाासन दिया शेष माँगे जिनमे प्रयाग से जौनपुर तक डेमो ट्रेन,बरसठी को पुन: स्टेशन का दर्जा वापस करना, गोदान एक्सप्रेस का बरसठी स्टेशन पर ठहराव और इलाहाबाद जौनपुर पैसेंजर को नियमित चलवाने हेतु उच्चाधिकारियों और मंत्रालय को लिखित भेज कर कार्यवाही कराने का आ·ाासन दिया। किन्तु अनशनरत जज सिंह अन्ना और क्षेत्रीय जनता इस मांग पर अड़ी रही कि रेल राज्य मंत्री से बात कराई जाए जिससे बरसठी को पुन: स्टेशन का दर्जा प्राप्त हो, प्रयाग जौनपुर के बीच डेमो ट्रेन चलाई जाए, गोदान एक्सप्रेस का बरसठी स्टेशन पर ठहराव किया जाए रेल राज्यमंत्री से जब रेल प्रसाशन असमर्थता ज़ाहरि किया तो जज सिंह अन्ना और क्षेत्रीय जनता भड़क गई और रेल प्रसाशन मुर्दा बाद का नारा लगाने गई जिस पर रेलवे व जिला प्रशासन की पुलिस जनता को लथिबके बल पर खदेड़ दिया और अनशनरत जज सिंह अन्ना को पुलिस जबरजस्ती अनशन स्थल से उठा कर स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर जिला अस्पताल जौनपुर भेज दिया।
जब उपरेल प्रबंधक वाराणसी मंडल रवि कुमार चतुर्वेदी से पूछा गया कि क्या जज सिंह अन्ना का आमरण अनशन टूट गया तो उन्होंने गोल मटोल जवाब देते हुए कहा कि इसकी जानकारी मुझे नही है। रेलवे पुलिस अपना काम कर रही है।
मौके पर एडीएम जौनपुर रमेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय,उपजिलाधिकारी मड़यिाहूं मोतिलाल, उपजिलाधिकारी मछलीशहर, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर/मड़यिाहूं विजय सिंह, तहसीलदार मड़यिाहूं संतोष कुमार सोनकर, डिप्टी एसपी रेलवे वाराणसी मंडल बिपिन कुमार सिंह, सर्कल की सभी थानों की फोर्स, रेलवे फोर्स, पीएसी, अग्निशमन दल सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
Tags
Jaunpur