जंघई जंक्शन पर मचा रहा हड़कम्प
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जंघई जक्शन पर तैनात कर्मचारियों में उस समय हड़कम्प मच गया जब जंघई इलाहाबाद रेल खंड मार्ग पर स्थित असवां गांव के समीप रेल पटरी टूटी होने की जानकारी मिली।
बुधवार के दिन सुबह 20/ सी रेलवे फाटक के समीप लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर असवां गांव के समीप रेल लाइन चटक गई थी। सुबह मार्निंग वाक पर निकले असवाँ गांव के ग्रामीण कमलेश कुमार ने टूटी पटरी देखी तो उनके होश उड़ गए। इसी बीच मुम्बई से गोरखपुर जाने वाली 15017 काशी एक्सप्रेस ट्रेन को आती देख वह एक लाल रुमाल लेकर ट्रेन को रोकने के लिए दौड़ पड़े। लाल रुमाल लिए अपनी ओर आते देख ट्रेन चालक ने किसी अनहोनी को समझ ट्रेन को लगभग 150 मीटर पहले ही रोक दी। जिसकी जानकारी होते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुच गए। और स्टेशन पर तैनात पथ निरीक्षक जंघई डी०एन० मिश्र व स्टेशन अधीक्षक दशरथ लाल को इसकी सूचना दिया। जिसकी जानकारी होते ही रेल महकमे में हड़कम्प मच गया और तत्काल मौके पर पहुंच टूटी रेल पटरी का मरम्मत कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग पौना घंटे तक मरम्मत कार्य चलता रहा। तब जाकर रेल ट्रैक ठीक हुआ। इसके बाद पुनः ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो सकी।
इस सम्बंध में स्टेशन अधीक्षक जंघई दशरथ लाल ने राष्ट्रीय सहारा को बताया कि ग्रामीणों की सक्रियता से जानकारी मिलते ही तत्काल रेल पटरी को मरम्मत कराकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। शाम में रेल ट्रैक को बदल दिया जाएगा।
Tags
Jaunpur