सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के बर्रैया गाँव से तीन शातिर अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र ने मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर तीन अपराधी किस्म के लोगों को बरैया गाँव मे आने की सूचना पर पुलिस पहले से ही मुस्तैद रही जहां तीन लोग पकड़ में आ गए। पकड़े गए लोगों में शेरू उर्फ ओम प्रकाश यादव, निवासी बर्रैया,कुंदन सिंह निवासी बासवारी, थाना केराकत,अजय यादव निवासी सदहा,थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़, हैं। जिनके पास से दो कट्टे, छः कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस की माने तो अजय सिंह यादव दस हजार का इनामी बदमाश है। पुलिस ने इन तीनो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
Tags
Jaunpur