छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में उकेरीं प्रतिभाएं



जौनपुर। नगर के शास्त्रीनगर में स्थित सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समस्त छात्राओं ने विविध प्रकार की रंगोली बनायी। रंगोली के साथ ‘बेटी घर की शान है, हिन्दुस्तान की मान है, सहित अन्य स्लोगन को दोहराते हुये लोगों से अपील भी किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने निबंध, वाद विवाद सहित अन्य प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. अखिलेश पाण्डेय ने कहा
कि बेटियां अगर शिक्षित हों तो वे दो परिवारों को शिक्षित करती हैं, इसलिये बेटियों को शिक्षित बनाना हम सबका दायित्व है। इस अवसर पर रामजीत सरोज, डा. गजाधर राय, अरुण ऊमर, आशीष मिश्र, लाल बिहारी यादव, अमरेश मिश्र, डा. मंगलेश पाण्डेय, पतंजलि पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक तिलकराज सिंह ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534