जौनपुर। रोटरी क्लब ने मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम कराया जहां क्लब के सदस्यों ने परिसर में अनेक उपयुक्त स्थानों पर विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपित किया। कुछ छायादार प्रजाति के अलावा खूबसूरत पुष्प इत्यादि के पौधे लगाये गये। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसके पाण्डेय की देख-रेख में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने रोटरी क्लब की प्रशंसा किया। साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में यह पौधे जब वृक्ष का रूप लेंगे तो निश्चित ही अपनी छाया एवं पुष्पों से न सिर्फ अस्पताल, अपितु हर
आगन्तुक को शीतलता प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि रोपित पौधों की उचित देखभाल की जायेगी, ताकि ये मुरझाने न पायें। इस अवसर पर डा. कमर अब्बास, डा. अजहर जाफरी, संजय गुप्ता, शशांक सिंह, श्याम वर्मा, संजय जायसवाल, अजय गुप्त, प्रदीप सेठ, देवेन्द्र सिंह, केके मिश्र , श्वेताभ रंजन श्रीवास्तव, शिवांशु श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, अभिषेक गुप्ता, धर्मेन्द्र सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव जय कृष्ण साहू जैकी ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
Tags
Jaunpur