जौनपुर। नगर के ट्यूबवेल कालोनी चौराहे पर एक्सपर्ट वाटर केयर इण्डट्रीज नामक शो रूम खुला जिसका उद्घाटन पूर्व चेयरमैन दिनेश ने गुरूवार को फीता काटकर किया। इस मौके पर फर्म के अधिष्ठाता दीपक यादव ने बताया कि यहां पानी के आरओ प्लाण्ट, वाटर प्यूरिफायर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट, पेपर ग्लास की मशीन, दोना, पत्तल की मशीन जैसी बहुउपयोगी मशीनें उपलब्ध हैं। अब जौनपुर में स्वरोजगार के लिये सस्ती व
बढ़िया मशीनों को लगाकर अपना उद्योग लगाया जा सकता है। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डा. राजेश शर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश के महासचिव राम आसरे विश्वकर्मा, राम दुलारे यादव, विकास यादव, प्रीतम यादव, लालचन्द्र विश्वकर्मा, अंकित अग्रहरि, संजय विश्वकर्मा, राकेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत करते हुये फर्म के अधिष्ठाता दीपक यादव एवं विपिन विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि श्री टण्डन को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
बढ़िया मशीनों को लगाकर अपना उद्योग लगाया जा सकता है। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डा. राजेश शर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश के महासचिव राम आसरे विश्वकर्मा, राम दुलारे यादव, विकास यादव, प्रीतम यादव, लालचन्द्र विश्वकर्मा, अंकित अग्रहरि, संजय विश्वकर्मा, राकेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत करते हुये फर्म के अधिष्ठाता दीपक यादव एवं विपिन विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि श्री टण्डन को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
Tags
Jaunpur