जौनपुर। डीपी सिंह पूर्व न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद/चेयरमैन ईस्टर्न यूपी रिवर एण्ड वाटर रिसोर्स मानीटरिंग कमेटी ने जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ जनपद के पर्यावरण एवं प्रदूषण की स्थिति के सम्बन्ध में बैठक किया। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में हुई बैठक में श्री सिंह ने जनपद को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के निर्देश दिया। साथ ही कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यहां जिला अस्पताल की स्थिति अत्यन्त खराब है जहां पर सोलिड वेस्ट व बायोवेस्ट मिक्स पड़ा दिखायी मिला। अस्पताल में अन्य जगहों पर भी गंदगी पायी गयी। इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में सफाई के साथ ही सोलिड वेस्ट एवं बायोवेस्ट को अलग रखकर उसका उचित निस्तारण करें तथा किसी भी प्रकार का कचरा अस्पताल में डम्प नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्राइवेट अस्पताल व होटलों को तब तक लाइसेंस नवीनीकरण न किया जाय जब तक पर्यावरण बोर्ड एनओसी न दे दे। जो अस्पताल एवं होटल अपना कचरा खुले में डालते हुये पाये जाय, उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये जुर्माना लगाया जाय। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि जनपद में कहीं पर भी खुले में कूड़ा नहीं डाला जायेगा। सेकेंडरी डम्पिंग साइट को कवर किया जाय। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि गोमती व सई नदी के दोनों तरफ शहर से 5 किलोमीटर के अंदर सर्वे कराकर प्लाण्टेशन कराने के साथ डी-सिल्टिंग का कार्य भी करायें। उन्होंने पूरा प्रोजेक्ट तैयार उपलब्ध कराने क निर्देश देते हुये कहा कि कचरे के निस्तारण के लिये ट्रीटमेंट प्लाण्ट लगाने पर कार्य करें। उन्होंने बताया कि एडवोकेट कमिश्नर एण्ड ज्ञान सिंह द्वारा जनपद में प्रदूषण एवं पर्यावरण की स्थिति का निरीक्षण किया गया था। उनकी रिपोर्ट के पश्चात ी आज यह बैठक आहूत की गयी है। अगर कहीं पर भी गंदगी या कचरा अथवा प्रदूषण फैलाने का कार्य किया जा रहा है तथा जिससे जनता को समस्या उत्पन्न हो रही हो तो ईमेल पर शिकायत के साथ फोटो एवं वीडियो भेज सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आरपी मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय, डीएफओ एपी पाठक सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur