बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भन्नौर समेत अन्य रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की मांग पर आंदोलन की तैयारी की गई है। मंगलवार को एक बार फिर जज सिंह अन्ना ने भन्नौर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही सैकड़ो लोगो के साथ स्टेशन पर मछलीशहर सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांगों को लेकर 28 जनवरी को सुबह 7 बजे बरसठी स्टेशन पर आमरण अनशन की चेतावनी दी गई है। भन्नौर स्टेशन पर
सुविधाओं का घोर अभाव है। न तो यहां बैठने की व्यवस्था है और न यात्रियों के लिए पानी। बुजुर्ग व महिलाएं अक्सर ट्रेन में सवार होते वक्त गिर जाती हैं। यात्रियों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था नही है। तमाम घोषणाओं के बाद भी स्टेशन पर यात्री सुविधा को लेकर किसी तरह का सुधार नहीं किया गया, जिसको लेकर स्थानीय लोगों का जनप्रतिनिधियों के प्रति भारी आक्रोश है। स्टेशन पहुंचे लोगों ने सांसद रामचरित निषाद व रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Tags
Jaunpur
