छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 9वीं पुण्यतिथि मनायी गयी



किसानों का हमेशा उत्पीड़न की है भाजपा : लाल बहादुर यादव
जौनपुर। समाजवादी चिन्तक एवं छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की 9वीं पुण्यतिथि मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस मौके पर श्री मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गयी। 
जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि हम सभी समाजवादियों को आज के दिन संकल्प लेने का दिन है। स्व. मिश्र के विचारों को समाज के बीच में जाकर बताना चाहिये। उन्हीं के विचारों पर चलकर देश का विकास सम्भव है। श्री मिश्र ने अन्याय, अत्याचार व जुल्म के खिलाफ हमेशा आवाज उठायी है। एक बार मछलीशहर में लल्लन बिन्द व सुरेन्द्र मौर्य नामक किसान को सरकारी वसूली के नाम पर मारपीट मौत के घाट उतार दिया गया था। उस समय
उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याण सिंह के हाथों में थी। श्री मिश्र दोनों किसानों के घर गये जहां उन्होंने कहा कि किसान तो गाय के समान है। जो थोड़ा दूध अपने बच्चे को पिलाकर बाकी सब दे देता है, उसी प्रकार किसान अपनी मेहनत से अन्न तो पैदा करता है मगर वह अपने लिये थोड़ा रखकर समाज में दे देता है। किसानों के साथ सरकार जो उत्पीड़न कर रही है, वह गलत है। श्री मिश्र जी जीवन भर समाज के कमजोर व्यक्ति के लिये लड़ते रहे। आज हम लोग उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, डा. सरफराज अहमद, जमाल हाशमी, ललित यादव, दीपक गोस्वामी, राजा हफीज शाह, मो. शमशीर, जमालुद्दीन, मोअज्जम, रेयाजुद्दीन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534