मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवा, लोगों को करेंगे जागरुक
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत रजा डीएम शीया इंटर कालेज के प्रागंण में यूथ वोटर फेस्टिवल/युवा मतदाता महोत्सव आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन एसडएम सदर मंगलेश दुबे ने आसमान में यूथ वोटर फेस्टिवल लिखा गुब्बारा छोड़ कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। कालेज के प्रधानाचार्य डा. अलमदार नजर ने आये हुए लोगों का स्वागत किया।
इस अवसर पर निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने व मतदान प्रतिशत मे बढ़ोत्तरी के लिए जागरुकता के उद्देश्य से युवाओं में जोश भरने के लिए स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता हुई। दर्कशा फातिमा, तनु यादव व खुशी साहू ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर ने कालेजों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस क्लब के युवा सदस्यों के सहयोग से युवा मतदाता महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत एक युवा राष्ट्र है और देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा
अपना वोटर कार्ड बनवाकर लोकतंत्र का हिस्सा बने ताकि चुनाव के समय अपने पसंद के उम्मीदवारों को अपना मत दे सके। उन्होंने भावी मतदाताओं से भी लोगों को जागरुक करने के लिए बल देते हुए कहा कि युवा अपनी जिम्मेदारी समझे और अपने आस-पास के वयस्क युवाओं को भी मतदान पहचान पत्र बनवाने व समय-समय पर वोट देने के लिए प्रेरित करें। अंत में आभार कालेज प्रबंधक सै. नजमुल हसन नजमी ने व्यक्त किया। संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। युवा महोत्सव में शिया इंटर कालेज, डॉ. अख्तर हसन रिजवी शीया डिग्री कालेज, मीना रिजवी इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र सिंह, स्वीप कोआर्डिनेटर रमेश चंद्र यादव, प्रधानाचार्य तहसीम फात्मा, प्राचार्य डॉ. सादिक रिजवी, मोहम्मद अब्बास, कुमैल हैदर, हसन सईद, मो. रजा, नागेन्द्र, अवधेश पाण्डेय, सै. आमिर मेहंदी, आजम खां कैप्टन असलम, आरिज रिजवी, अन्जुम सईद, रूकसाना, लेखपाल संजय राय, विष्णु नरायण सिंह, श्याम बहादुर, विजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत रजा डीएम शीया इंटर कालेज के प्रागंण में यूथ वोटर फेस्टिवल/युवा मतदाता महोत्सव आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन एसडएम सदर मंगलेश दुबे ने आसमान में यूथ वोटर फेस्टिवल लिखा गुब्बारा छोड़ कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। कालेज के प्रधानाचार्य डा. अलमदार नजर ने आये हुए लोगों का स्वागत किया।
इस अवसर पर निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने व मतदान प्रतिशत मे बढ़ोत्तरी के लिए जागरुकता के उद्देश्य से युवाओं में जोश भरने के लिए स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता हुई। दर्कशा फातिमा, तनु यादव व खुशी साहू ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर ने कालेजों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस क्लब के युवा सदस्यों के सहयोग से युवा मतदाता महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत एक युवा राष्ट्र है और देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा
Tags
Jaunpur