केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही उत्साहपूर्वक सम्पन्न हो गया और नये अध्यक्ष के रूप में देवनाथ मिश्र और महामंत्री मुकेश कुमार शुक्ला के साथ-साथ तहसील के तमाम पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आये केराकत के विधायक दिनेश चौधरी, विशिष्ट अतिथि श्रीनाथ त्रिपाठी आदि लोग एवं तहसील के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवनाथ मिश्र ने कहा कि बार और बेंच में सामंजस होना चाहिए और दोनों में किसी भी प्रकार का टकराव नहीं होना चाहिए और बार और बेंच को जनता के हित में कार्य करना चाहिए। इस शपथ ग्रहण समारोह का संचालन एडवोकेट लालबहादुर यादव ने बड़े ही उत्साह के साथ कुशलतापूर्वक किया जो सराहनीय रहा।
Tags
Jaunpur