खेसारीलाल यादव और आशीष वर्मा की सुपरहिट जोड़ी - ठीक है

भोजपुरी संगीत की दुनियां में संगीतकार आशीष वर्मा ने बहुत से सुपर डुपर हिट गीतों से मुकम्मल स्थान बना चुके हैं। इतना ही नहीं सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और आशीष वर्मा की जोड़ी इन दिनों काफी हिट मानी जा रही है। उनकी सुपर डुपर हिट जुगलबंदी में आजकल एक और गीत इंटरनेशनल हिट हुआ है, जो काफी वायरल भी हुआ है। उस गाने का बोल है - ठीक है , यह गाना देश-विदेश में काफी पॉपुलर हुआ है। इस गाने में गायक और संगीतकार की कमाल की जुगलबंदी सुनने को मिलती है। गीतकार हैं प्यारेलाल यादव कवि व आज़ाद सिंह। यह गाना सोशल साईट्स से लेकर आम श्रोताओं तक, हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। टिक टैक जैसी सोशल साईट पर कई बड़े स्टार से लेकर आम लोगों ने भी इस गाने पर अपना अपना वीडियो बनाये हैं। 

गौरतलब है कि खेसारीलाल यादव और आशीष वर्मा की जोड़ी में हिट गानों की बात की जाय तो लव क ल सब होई गाने को श्रोताओं ने खूब प्यार दिया, जिसे स्वर दिया है खेसारीलाल यादव ने और संगीतबद्ध किया आशीष वर्मा ने। उसके बाद एक और हिट गाना प्रेमिका न मिलल, प्रेमिका मिल गईल को भी बेसुमार हिट मिला, इस गीत को मधुर स्वर में गाया खेसारीलाल यादव ने और कर्णप्रिय संगीत से सजाया आशीष वर्मा ने। इस तरह से उनके कई सुपरहिट गीत-संगीत का जादू संगीतप्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आशीष वर्मा की बात करें उन्होंने विगत चार वर्षों में बहुत से हिट गाने दिए हैं, जो आज की तारीख में बड़े ध्यान से सुने जाते हैं। उनकी संगीत की बारीकियां से प्रभावित सभी भोजपुरिया स्टार उन्हें बहुत प्यार करते हैं।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534