आर.बी.एस. फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्माणाधीन हिन्दी फिल्म ‘जीरो फीगर’ का भव्य मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) स्थित ओशिवरा में सम्पन्न हुआ। मुहूर्त के इस शुभ अवसर पर 'नाला सोपारा' शहर सचिव कमलेश सचिव (आर.पी.आई.) मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। साथ ही मुश्ताक खान, एहसान खान तथा फिल्म के मुख्य कलाकार, तकनीशियों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस फिल्म के निर्माता हैं राज बहादुर सिंह, सह-निर्माता श्याम कुमार एवं निर्देशक राजीव प्रसाद। लाईन प्रोड्यूसर शिवम मिश्रा व वीरेद्र सिंह हैं। कास्टिंग डायरेक्टर जी. बाबा, कोरियोग्राफर इरफान अजीज़ एवं कैमरामैन एस.के. राज हैं।
बकौल फिल्म निर्माता राज बहादुर सिंह - इस फिल्म की मुख्य कहानी एक लड़की की है, जो एक अमीर घराने में पैदा होती है। लड़की को या उसके माता पिता को मालूम नहीं कि वह लड़की किन्नर है। एक बार उस लडकी के प्रेमी को पता चल जाता है कि वह किन्नर है। फिल्म का क्लाइमेक्स यहीं से शुरू होता है तब इन विपरीत परिस्थतियों से वह कैसे निपटती है। किन्नर होने के बाद भी वह अपने वजूद को कैसे बचाती है। अपने माता-पिता तथा समाज का नाम कैसे रोशन करती है। यही इस फिल्म का मुख्य विषय है। इस फिल्म में यह मैसेज है कि यदि जन्म से किसी व्यक्ति में कोई कमी है तो समाज को उसका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए, उसे नकारना नहीं चाहिए बल्कि उसके साथ सहानुभूति पुर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए ताकि उसे आत्मबल मिल सके।
इस मनोरंजन युक्त संदेशपरक फिल्म की शूटिंग आगामी मार्च माह से क्रमशः आगरा, नेपाल, गोरखपुर आदि स्थानों की खूबसूरत लोकेशनों पर की जाएगी।किन्नरों की व्यथा को दर्शाती इस फिल्म के मुख्य कलाकार कप्तान सिंह, ओ वी त्यागी, ऐश्वर्या, नीति सिंह, राम सुजान सिंह, एहसान खान, मुश्ताक खान, फरीदा शेख, रानू गुप्ता, विकी गुप्ता, अश्विनी सिंह एवं समर आदि हैं।