खाखोपुर प्रकरण को लेकर गम्भीर करणी सेना पहुंची पीड़तिों के घर



जौनपुर। जनपद के मछलीशहर क्षेत्र के खाखोपुर प्रकरण को लेकर करणी सेना गम्भीर हो गया। इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर ने दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ खाखोपुर गांव पहुंचे। इस दौरान करणी सेना के लोग गांव के पीड़ति मुन्ना सिंह व मधुसूदन पाण्डेय के घर पहुंचे। लोगों से हालचाल लेकर मदद के लिये सदैव खड़े रहने का आ·ाासन भी दिये। वहीं भीम आर्मी के लोग घर छोड़कर इधर-उधर खिसक लिये गये थे। इसी को लेकर हल्का पुलिस सक्रिय हो गयी थी जो मौके पर जुट गयी थी। इस अवसर पर अ·ानी सिंह, सौरभ सिंह, अवकाश सिंह, अंकित सिंह, मानसदृवेदी, प्रखर सिंह, विपिन यादव, अजय सम्राट, रम्भ प्रताप सिंह, प्रभा सिंह, संतोष, विमल सिंह, विशाल शुक्ला, सुनील गिरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534