तीन लाख का सामान जलकर हुआ राख
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के जंघई रोड पर स्थित एक मोबाईल की दुकान "मोबाईल वर्ल्ड" में मंगलवार रात लगभग साढ़े 11 बजे बिजली के शार्ट—सर्किट से आग लग जाने से लगभग लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आस-पास ले लोगों द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
बताते हैं कि विजय केसरवानी नगर के सहबगंज मोहल्ले के निवासी हैं। मंगलवार को देर शाम करीब 8 बजे वह अपनी दुकान बंद कर के अपने घर चले गए। रात लगभग साढ़े 11 बजे मोहल्ले के कुछ लोग दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख दुकान मालिक विजय को तत्काल सूचना दिया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे विजय पड़ोसियों की मदद से किसी तरह घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भयंकर लगी आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में रखा लैपटॉप, मोबाईल फोन सेट, कम्प्यूटर, एक्सेसरीज, काउंटर आदि सब जलकर राख हो गया। मोबाईल वर्ल्ड दुकान के मालिक विजय ने बताया कि लगभग तीन लाख रुपए के सामान का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी विजय द्वारा लिखित रूप से स्थानीय थाने में दे दी गयी है।
Tags
Jaunpur
