पूर्व सांसद ने किया आरो प्लांट व ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारंभ



खुटहन, जौनपुर। पूर्व सांसद उमाकांत यादव ने रविवार को स्थानीय कस्बे मे आरो प्लांट शिवांश जलधारा एवं यूबीआई से सेवित ग्राहक सेवा केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि जल ही जीवन है।इसके आभाव मे धरा पर जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती। शुद्ध पेयजल से हम तमाम रोगों से स्वतः ही बच सकते है। उन्होने ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसी ब्यवस्था से हमारा मूल्यवान समय बच
जाता है। बैंको पर लगी भीड़ मे हमे जमा और निकासी करने के लिए घंटो लाइन मे लगना पड़ता है। इस मौके पर राजकुमार यादव प्रधान, राना यादव, अमरदेव, जगदंबा यादव, पारस नाथ, अजय, धर्मेन्द्र, दिनेश, देवराज, पुरुषोत्तम आदि मौजूद रहे। अजय यादव ने आगतो का आभार जताया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534