सभी धर्मो का सार है भागवत



खुटहन, जौनपुर। स्थानीय नगवां गॉव में चल रहे भागवत कथा मे रविवार को आजमगढ़ से पधारे संत शिरोमणि दीपक जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के सभी धर्मो का सार श्रीमद्भागवत मे छिपा हुआ है। जिसकी महत्ता का वर्णन सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। उन्होंने बताया कि इसके श्रवण, मनन और आचरण मे सामिल कर लेने मात्र से मानव को मोक्ष प्राप्ति हो जाती है।
श्री महराज ने कहा कि परम् पिता परमेश्वर कण कण में विद्यमान है। वे बड़े ही दयालु हैं। सत्य के मार्ग पर चलने वाले भक्तों पर हमेशा असीमित कृपा बरसाते रहते है। उन्होंने धार्मिक अंर्तकथाओ और तार्किक बातो के माध्यम से पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को ईश्वर के प्रति भक्ति भाव जागृत कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत भजन 'प्रेम जब अनंत हो गया रोम रोम संत हो गया' सुन स्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। अंत मे आयोजक ग्राम प्रधान राजेश पाण्डेय ने पंडाल में उपस्थित श्रोताओं का आभार जताया।
इस अवसर पर  लाल बहादुर पाण्डेय, लालता प्रसाद, छोटे लाल पाण्डेय अशोक पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534