राष्ट्र एवं मानवता के प्रति पूर्ण समर्पण ही रोवर-रेंजर्स का प्रमुख उद्देश्य : डा. रणजीत कुमार पाण्डेय



सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में पाँच दिवसीय शिविर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा. रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि रोवर-रेंजर्स शिविर से बच्चों में विकसित व्यक्तित्व के साथ राष्ट्र एवं मानवता के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना बलवती होती हैं और व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के साथ उच्च अनुशासन की सीख भी मिलती है। रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण हमें प्रति एवं समाज के साथ अनुकूल सामंजस्य स्थापित करके जीवन जीने की कला सिखाती  है। शिविर के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मात्र पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त करना नहीं है, बालक के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना हीं शिक्षा का मूल उद्देश्य है। शिक्षालयों में पठन-पाठन के साथ
हीं अन्य पाठ¬ सहगामी क्रियायें   रोवर, रेंजर, स्काउटिंग आदि के द्वारा ही संभव है। इस शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों में प्रति प्रेम, आत्मनिर्भरता, सेवाभाव, टेंट लगाना, झंडे की प्रार्थना, पायनियरिंग, कम से कम संसाधनों में जीवन यापन जैसी महत्वपूर्ण बातें सिखाई जाती हैं। शिविर को डा. अविनाश वर्मा, डा. अरविंद सिंह आदि ने भी संबोधित किया।  प्राचार्य ने ध्वजारोहण कर शिविर का औपचारिक शुभारंभ किया। प्रतिभागी रोवर/रेंजर्स ने स्वागत-गीत, एकांकी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामबख्श सिंह ने किया। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षक डा. अवधेश मिश्रा, डा. नीलू सिंह सहित पूर्व प्राचार्य मोतीलाल गुप्त, डा. रमेश चंद सिंह, डा. राजीव रंजन, डा. लक्ष्मण सिंह, डा. पंकज सिंह, बिंद प्रताप आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534