बैठक में उपस्थित सभासदों ने अध्यक्ष पर तुष्टिकरण का लगाया आरोप
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर सभासदों के हंगामे के चलते बोर्ड में कोई प्रस्ताव पारित नहीं हो सका। सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर विकास कार्यों को लेकर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है।
पूर्व सूचना के आधार पर 29 जनवरी को बोर्ड की बैठक की गई थी। बोर्ड की बैठक सुचारु रूप से चल भी रही थी। इसी दौरान सराय वार्ड की सभासद गीतांजलि पटवा ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष हैंडपंप व रिबोर केवल मुस्लिम इलाके व कब्रिास्तान पर कराया जा रहा है। उसके बाद चौहट्टा की सभासद आशा मौर्य ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष द्वारा हिन्दू अधिवक्ता को हटाकर मुस्लिम अधिवक्ता रख लिया गया। इसी बीच पूरा जियाई की सभासद मंजू ने नई पाइप लाइन सिर्फ मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बिछाने का आरोप मढ़ दिया जबकि पुरानी बाजार के सभासद लालबहादुर टंडन ने मिस्त्री व ड्राइवर मुस्लिम रखने का आरोप लगाया। इसी बीच शादीगंज के रविन्द्र जायसवाल, नंदलाल पूरा आशीष ने भी अपने इलाके में मुस्लिम बहुल इलाके में विकास कार्य कराने का आरोप मढ़ दिया। जिसके बाद बैठक में हंगामा मच गया। बैठक में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष शबीना बानो ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार व बेबुनियाद बताया। जिसके बाद सभासद हंगामा करने लगे व निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही जाने लगी। बैठक में मौजूद अधिशासी अधिकारी धीरज सिंह के बीच बचाव पर किसी तरह हंगामा समाप्त हुआ। जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा लिखित माफी गई तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ।
Tags
Jaunpur