अभिनव प्राथमिक विद्यालय का सांसद ने किया उद्घाटन



मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में नवसृजित स्मार्ट क्लास का प्रोजेक्टर के माध्यम से मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद ने उद्घाटन किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। मंगलवार के दिन शाम सवा 5 बजे सांसद मछलीशहर ने विद्यालय का उद्घाटन किया जिससे अभिभावकों समेत बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।
सांसद ने उपस्थित लोगों से सवाल किया कि अब उन्हें विद्यालय कैसा दिख रहा है, तो लोगों ने एक साथ उत्साहित होकर जवाब दिया कि अब उन्हें विद्यालय आने में अच्छा लगता है व बच्चों को सुसज्जित कक्षों में बैठकर पढ़ाई करने में पूरा मन लगता है। विद्यालय परिसर की साज सज्जा व सफाई देख विद्यालय के अध्यापकों की सराहना की। इसके पूर्व सांसद ने सहरमा स्थित माइनर नहर पर बने पूल का उद्घाटन किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर फूलमाला से सांसद का स्वागत किया गया। इस मौके पर राजेश विश्वकर्मा, संजय सिंह, विजय प्रताप, शमशेर बहादुर सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, ब्राहृदेव तिवारी, ध्रुव सेठ, राजेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534