अधिवक्ताओं की हड़ताल 55वें दिन भी जारी



मछलीशहर, जौनपुर। एसडीएम मछलीशहर जेएन सचान द्वारा तहसील अधिवक्ता के साथ दुव्र्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं की हड़ताल 55वें दिन भी जारी है। महीनों से न्यायालयीय कार्य ठप्प होने के कारण वादकारी परेशान हैं। मुकदमों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
बताते हैं कि एसडीएम जेएन सचान द्वारा तहसील अधिवक्ता हरिश्चंद्र को अपशब्द कहकर अपमानित करने के प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं ने 6 दिसम्बर से सभी न्यायालयों के बहिष्कार का निर्णय लिया। तभी से हड़ताल जारी है। अपर आयुक्त से लेकर डीएम तक तहसील आगमन के समय अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया गया। अधिवक्ताओं ने बैठक कर निर्णय लिया है कि एसडीएम साधारण सभा में आकर खेद व्यक्त करेंगे तभी हड़ताल समाप्त करने के बारे में विचार किया जाएगा। वैसे तहसीलदार की पहल भी नाकाम रही तो एसडीएम ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर साधारणसभा की बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। वहीं महीनों से चल रही हड़ताल के कारण सभी न्यायालयों में सैकडों मुकदमें लम्बित हैं। वादकारी बराबर तहसील के चक्कर काट रहे हैं।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534