जौनपुर। जौनपुर के दो तलवारबाज खिलाडि़यों का चयन प्रदेश स्तरीय टीम में हो गया जो आगामी 2 व 5 फरवरी से असम प्रदेश के गुहाटी के डीटीआरपी इण्डोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उसी
प्रतियोगिता के फायल स्पर्धा के लिये चयनित खिलाड़ी राहुल निषाद एवं ईपी स्पर्धा के लिये चयनित खिलाड़ी योगेश निषाद जा रहे हैं। सीनियर नेशनल तलवारबाजी चौम्पियनशिप के लिये चयनित राहुल व योगेश 31 जनवरी दिन बुधवार को सुबह 8 बजे टे्रन द्वारा रवाना होंगे। इस आशय की जानकारी जिला तलवारबाजी संघ के सचिव/प्रशिक्षक लालजी निषाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं संघ के अध्यक्ष रामजी जायसवाल ने दोनों खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
Tags
Jaunpur

